संस्कृत विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन। दिया अल्टीमेटम

संस्कृत विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन। दिया अल्टीमेटम

रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र स्थित संस्कृत विश्वविद्यालय में आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। एबीवीपी कार्येकर्ताओ द्वारा उत्तरांचल श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा वार्षिक परीक्षाओं का संचालन समाप्त कर सेमेस्टर सिस्टम लागू कराने से नाराज हुए कार्येकर्ताओ ने इसका विरोध किया है।

एबीवीपी प्रदेश मंत्री काजल थापा ने कहा कि, जिस समय सेमेस्टर सिस्टम वापस लिया गया था, उस समय की मूलभूत सुविधाओं में और आज की मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नही हुई है। अभाविप उत्तरांचल कार्य परिषद के इस तानाशाही रवैया का विरोध हैं।

इनका कहना है कि, अभी तक विश्वविद्यालय में ठीक से इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं हुआ है। जो कि अभी संविदा के कर्मचारियों से ही चलता है और उसका कोई अपना समुचित स्ट्रक्चर नहीं है। यदि किसी विद्यार्थी की मार्कशीट में कोई त्रुटि रहती है तो उसको ठीक करने में विद्यार्थियों को बहुत समस्या होती है। जब तक सुचारु रूप से मूलभूत सुविधाएं लागू नहीं होती, तब तक सेमेस्टर सिस्टम को लागू किया जाना छात्रों के साथ सरासर अन्याय है।

एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री मोहित चौहान का कहना है कि, 2018 में विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे उत्तराखंड में आंदोलन किया गया था। इसके बाद सरकार द्वारा हमारी मांगे मान ली गई थी, मगर अब फिर एक बार उत्तरांचल श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा वार्षिक परीक्षाओं का संचालन समाप्त कर सेमेस्टर सिस्टम लागू कराने की बात की गई है। उनका कहना है कि, अगर सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया तो पूरे उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

बता दें कि, उत्तरांचल श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा वार्षिक परीक्षाओं का संचालन समाप्त कर सेमेस्टर सिस्टम लागू कराने की बात पर एबीवीपी द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। इनके द्वारा साफ चेतावनी दी गई अगर इसे लागू किया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। अब देखना होगा क्या सरकार द्वारा इसमें हस्तक्षेप कर इसे लागू करने से रोका जाता है या नहीं। क्योंकि एबीवीपी एक बार फिर से इसको लेकर विरोध की मुद्रा में आ गई है।