कोटद्वार: पश्चिमी नयार उफान पर, दो युवकों ने बमुश्किल बचाई जान

पश्चिमी नयार उफान पर, दो युवकों ने बमुश्किल बचाई जान

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। सतपुली तहसील के बौसाल गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब सुबह-सुबह अचानक पश्चिमी नयार में पानी भर गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

सुबह बौसाल गांव के दो युवक मछली पकड़ने के लिए पश्चमी नयार नदी में गए थे, पहाड़ी क्षेत्रों में देर रात से बारिश हो रही थी, अचानक ही पश्चिमी नयार नदी उफान पर आ गयी। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कुछ लोग खड़े थे जो कि नायर नदी के बढ़ते जल स्तर को देख रहे थे, अचानक उनकी नजर नयार नदी में दो युवकों पर पड़ी।

उनके शोर मचाने पर दोनों युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकले। उसके बाद चार किलोमीटर जंगल के रास्तों पर पैदल चल बौसाल पुल के रास्ते गांव पहुंचे।

उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप सिंह ने तहसीलदार व पट्टी पटवारी को मौके पर भेजकर पश्चिमी नयार नदी के आस-पास स्थित गांव वासियों को अलर्ट कर दिया कि, वे नयार नदी के आस-पास न जाये।