शौचालय वितरण योजना में गड़बड़झाला। पहले लाभार्थी का नाम हटाया, फिर जोड़ा

शौचालय वितरण योजना में गड़बड़झाला। पहले लाभार्थी का नाम हटाया, फिर जोड़ा

 

रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
दिनेशपुर। शौचालय वितरण योजना से लाभार्थी का नाम काटे जाने के उपरांत व्यक्ति द्वारा योजना में धांधली की शिकायत के बाद नगर पंचायत ने एक साल बाद लाभार्थी सूची में व्यक्ति का नाम दर्ज किया। जिस पर उसने मामले की जांच हेतु शिकायती पत्र देकर गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

नगर के वार्ड चार निवासी ध्रुव कुमार वैद्य ने बुधवार को सचिव शहरी विकास निदेशालय को एक शिकायती पत्र लिखकर कहा कि, शौचालय वितरण योजना के तहत वर्ष 2019 में आवेदन किया था। परंतु वार्ड के सभासद ने रंजिश के चलते उसका नाम लाभार्थी सूची से हटवा दिया। जिस पर उसने तमाम जगह शिकायत कर योजना में गड़बड़ी की जांच हेतु प्रार्थना पत्र लिखा। शिकायत के उपरांत नगर पंचायत द्वारा एक साल बाद उसका नाम लाभार्थी सूची में दर्ज कर लिया। ध्रुव ने पत्र देकर मामले में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।