युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत सात नामजद। 20 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत सात नामजद। 20 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। बहादराबाद थाना पुलिस द्वारा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर समेत सात नामजद और 20 अज्ञात कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा कोविड-19 कर्फ्यू उल्लंघन पर दर्ज किया गया। गत दिवस पतंजलि योगपीठ पर बाबा रामदेव पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया था, इसको लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन सख्त नजर आया और बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

बता दें कि, बाबा रामदेव और आईएमए के बीच चल रहे जुबानी जंग के बीच युवा कांग्रेस भी कूद पड़ी है। कल युवा कांग्रेसी के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पतंजलि योगपीठ के गेट के बाहर बाबा रामदेव के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था और बाबा रामदेव से दिए गए बयान पर माफी मांगने की मांग की गई थी, ऐसा ना करने पर सरकार से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया था। मगर युवा कांग्रेस द्वारा किए गए इस प्रदर्शन पर पुलिस-प्रशासन सख्त नजर आ रहा है, हरिद्वार बहादराबाद थाने में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर समेत सात नामजद और 20 अज्ञात कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस का कहना है कि, कल थाना बहादराबाद क्षेत्र में युवा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। हमारे द्वारा पहले ही उन्हें अवगत कराया गया था कि, कोरोना कर्फ्यू के दौरान किसी भी प्रकार का पॉलटिकल धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा, मगर उसके बावजूद भी उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। हमारे द्वारा संबंधित धाराओं में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बाबा रामदेव और आईएमए के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस विवाद में युवा कांग्रेस भी कूद पड़ी है, युवा कांग्रेस के द्वारा कल बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया था और चेतावनी दी गई थी कि, अगर बाबा रामदेव द्वारा इस मामले में माफी नहीं मांगी जाती है तो युवा कांग्रेस द्वारा पूरे देश भर में बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मगर हरिद्वार पुलिस द्वारा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोविड-19 कर्फ्यू उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया गया। अब देखना होगा पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद युवा कांग्रेस बाबा रामदेव का कितना विरोध कर पाती है।