प्रदेश में घटता कोरोना, बढ़ता ब्लैक फंगस
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बढ़ता कोरोना का संक्रमण अब कम हो रहा है। आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल 2,146 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 6,306 मरीज स्वस्थ हुए हैं। लेकिन दुख की बात यह है कि, 81 मरीजों ने आज अपनी जान गंवाई है।
आज के आंकड़े
● अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 323483
● अब तक प्रदेश में स्वस्थ हुए 272428
●रिकवरी दर 84.24%
आज इन जिलों में मिले संक्रमित
● देहरादून 330
● हरिद्वार 219
● ऊधमसिंहनगर 205
● नैनीताल 261
● अल्मोड़ा 178
● बागेश्वर 74
● चमोली 153
● चंपावत 41
● पौड़ी गढ़वाल 181
● पिथौरागढ़ 252
● रुद्रप्रयाग 98
● टिहरी गढ़वाल 51
● उत्तरकाशी 103
कोरोना के बाद बढ़ता ब्लैक फंगस
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आज (बृहस्पतिवार) शाम 7 बजे तक म्यूकोर माइकोसिस ( ब्लैक फंगस) के कुल 110 केस आ चुके हैं। इनमें से उपचार के दौरान 7 गंभीर मरीजों की मृत्यु पूर्व में हुई है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल से अभी तक 2 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। बृहस्पतिवार को 2 गंभीर मरीजों, देहरादून निवासी 60 वर्षीय पुरुष व बिजनौर, यूपी निवासी 58 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अब एम्स अस्पताल में म्यूकोर माइकोसिस के शेष 99 मरीज भर्ती हैं।