ब्लॉक प्रमुख ने आयोजित कार्यक्रम में बांटे सेनिटाइजर, मास्क और थर्मामीटर
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। नगला कुबड़ा गाँव में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नदीम अहमद और उनके पिता जमशेद अहमद की सरपरस्ती में पनियली और नाजुमपुर के ग्रामीणों को वेपोरेटर, सेनिटाइजर, मास्क और थर्मा मीटर वितरित किये गए। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार, मनरेगा बीएफटी सुजीत कुमार सहित गाँवो की आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी मौजूद रहीं।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नदीम ने कहा कि, यह वह वक्त है, जब सभी ग्रामीणों को भी सचेत होने की आवश्यकता है। क्योंकि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी शहरों से होते हुए अब गाँवो तक पहुंच चुकी है और हर ग्रामीण का फर्ज बनता है कि, वह अपने और अपने परिवार की इस बीमारी से रक्षा करें।
वही जमशेद अहमद ने भी कहा कि, सभी ग्रामीणों की रक्षा करना उनका फ़र्ज़ बनता है और यही वजह है कि, वह लोगों को कोरोना से बचाव करने के उपायों के साथ बचाव सामग्री भी उन्हें उपलब्ध करा रहे है।