विद्युत लाइन में पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप। तमाम इलाके अंधेरे में
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। पिंडर क्षेत्र में बिजली न होने से लोग अंधेरी में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। आपको बताते चलें कि, विगत 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी पिंडर क्षेत्र के तमाम इलाके अंधेरे में है।
जानकारी के अनुसार थराली के झुणकी धार नामक स्थान पर बुधवार को प्रातः विद्युत लाइन में पेड़ टूटने से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई तो वही 24 घण्टे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है।
जहां एक ओर वैश्विक महामारी के चलते लोग परेशान है। वही इन दिनों पिंडर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में लगातार कटौती होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है। साथ ही बिजली न होने से बच्चो के ऑनलाइन पठन-पाठन में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेमंत चमोला ने बताया कि, थराली के झुंडकीधार नामक स्थान पर विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, विद्युत लाइन में मरम्मत का काम चल रहा है। जल्द ही मरम्मत का काम पूरा होने पर विद्युत आपूर्ति सुचारू की जाएगी।