तीन दिन बंद रहेंगे सभी कार्यालय। यह है वजह
देहरादून। एक ओर जहां बाजार, मॉल, जिम इत्यादि बन्द करने का शासनादेश सरकार दे चुकी है। वहीं सरकारी सेवाओं के लिए भी शासन ने शासनादेश दे दिया है कि, वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकथाम हेतु आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय को छोड़कर प्रदेश के सभी कार्यालय वर्तमान सप्ताह दिनांक (23, 24, 25 अप्रैल) को 3 दिन शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बंद रहेंगे।
इन 3 दिनों में शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को प्रदेश के सभी कार्यालय को भीतर तथा आस-पास सैनिटाइजेशन किया जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर ने उत्तराखंड को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना की दूसरी लहर पहली से भी ज्यादा घातक साबित हो रही है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार पूर्ण प्रयास कर रही है। लेकिन देखा जाए तो प्रदेश में धीरे-धीरे एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति बनती जा रही है।