भवन निर्माण के लिए सड़कों पर रखी रेत बजरी तो होगी सख्त कार्यवाही
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर आयुक्त पीएल शाह ने नगर निगम अभियंताओं को आदेशित किया है कि, जिस भी भवन स्वामी द्वारा भवन निर्माण के लिए सामाग्री नगर निगम की सड़कों पर रखी गई है, जिससे आमजन व यातायात बाधित हो रहा है, उनको चिन्हित कर उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
शुक्रवार को नगर आयुक्त पीएल शाह ने एक आदेश जारी किया जिसमें उन्हें बताया कि, नगर निगम के पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत को संज्ञान में लाया गया कि, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत भवन मालिकों द्वारा भवन निर्माण के दौरान भवन सामग्री नगर निगम स्वामित्व की सड़कों पर रखा जा रहा है। जिससे यातायात बाधित हो रहा है। साथ ही दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है।
उन्होंने नगर निगम के अभियंताओं को आदेशित किया कि, नगर निगम स्वामित्व की सड़कों पर भवन मालिकों द्वारा रखी जा रही निर्माण सामग्री का स्थलीय निरीक्षण कर नगर निगम अधिनियम 1959 के अंतर्गत चालान काट कर सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।