ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 791 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा। देहरादून से मिले सर्वाधिक संक्रमित

उत्तराखंड में आज 791 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा। देहरादून से मिले सर्वाधिक संक्रमित

 

देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना ने वर्ष 2021 की अब तक की सबसे ऊंची छलांग लगाई है। प्रदेशभर में आज 791 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिसमें देहरादून से सर्वाधिक 303 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि हरिद्वार से 185, नैनीताल से 107, टिहरी गढ़वाल 75 एवं ऊधमसिंहनगर जिले से 41 नए मामले आए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा से 06, बागेश्वर से 11, चमोली से 03, चंपावत से 02, पौड़ी गढ़वाल 01, पिथौरागढ़ 45, रुद्रप्रयाग 05 और उत्तरकाशी जिले से 07 लोग कोरोना की गिरफ्त में आए हैं।आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार 791 नए कोरोना संक्रमित हैं, जबकि 351 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। दुख की बात है कि, आज 07 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस प्रकार अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ते हुए अब 3607 पर पहुंच गई है।

कोरोनाकाल की शुरुआत से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 1,03,602 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 96,647 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान 1,736 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1,612 मरीज प्रदेश से बाहर माइग्रेट कर चुके हैं। इस दौरान प्रदेश में अब तक कुल 27,85,288 लोगों के सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 93.29 प्रतिशत है।