सड़कों पर दौड़ते ओवरलोड डंपर। दे रहे दुर्घटनाओं को न्योता

सड़कों पर दौड़ते ओवरलोड डंपर। दे रहे दुर्घटनाओं को न्योता

रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। जहाँ एक ओर कुम्भ मेले को लेकर एनएच 58 का बाईपास निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं बाईपास पर मिट्टी डालने वाले ठेकेदारों के डंपर ओवरलोड सड़को पर दौड़ रहे हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है, पर अजीबो-गरीब बात यह है कि, दिन हो या रात खनन कर ओवरलोड वाहन मंगलौर कोतवाली के सामने से गुज़र रहे है लेकिन इन पर कोई भी कार्यवाही नही हो रही है। हालांकि एक डंपर की प्रशासन द्वारा मात्र 16 से 17 टन की अनुमति होती है पर 28 से 30 टन मिट्टी इन डंपरों में लदी होती है।

जोकि साफ तौर पर ओवरलोड होते है और नारसन चौकी के बराबर से यह ओवरलोड वाहन मंगलौर कोतवाली के सामने से भी गुज़रते है। पर इन पर संबंधित विभाग कोई कार्यवाही नही कर रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर आरटीओ रूड़की ज्योति शंकर मिश्र का कहना है कि, ऐसे डंपरों पर समय-समय पर कार्यवाही की जाती है और अब उनके संज्ञान में मामला आया है, तो जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। देखने वाली बात ये होगी कि इन पर किसी तरह की कार्रवाई हो पाती है या आगे भी इसी तरह ओवरलोड वाहन सड़कों पर दौड़ते रहेंगे।