कोटद्वार: मोटाढांक चौराहे पर बना गड्डा, संबधित विभाग बेखबर

मोटाढांक चौराहे पर बना गड्डा, संबधित विभाग बेखबर

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोटद्वार-हल्दुखाता-सिगडड़ी मोटर मार्ग पर मोटाढांक चौराहे पर पिछले आठ महीने से भारी भरकम गड्ढा सड़क पर बना हुवा है, लेकिन संबधित लोक निर्माण विभाग चैन की नींद सो रहा है। सैकड़ों लोग अभी तक चोटिल हो चुके हैं, कई वाहन भी दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं, लेकिन संबंधित लोक निर्माण विभाग चैन की नींद सो रहा है।

पूर्व में स्थानीय पार्षद और स्थानीय लोगों ने इस गड्ढे में मिट्टी भरकर पेड़ लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था, इस मार्ग पर सिडकुल सिगडड़ी, सिडकुल जसोधरपुर, सहित क्षेत्र की जनता आवा जाही करती है, चौराहे पर पड़े गड्ढे के कारण हरदम यहां पर दुर्घटना होने का भय बना रहता है। इसी गड्ढे के 50 मीटर की दूरी पर एक इंटरमीडिएट कॉलेज, एक प्राथमिक विद्यालय मौजूद है, इन दोनो विद्यालयों में सैकड़ों बच्चे पठन-पाठन के लिए आते हैं ऐसे में सड़क पर बने गड्ढे के कारण इन बच्चों पर भी हरदम खतरा मंडराता रहता है।