नापखेत की जमीन पर सड़क बनाने पर अड़ा लोनिवि। भू-स्वामी ने किया विरोध, लगाए आरोप
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नं०2 के विशनपुर क्षेत्र में खोह नदी के किनारे बन रही सड़क पर लोकनिर्माण विभाग जोर जबरदस्ती कर नापखेत की भूमि पर सड़क बनाने की जिद पर अड़ा हुआ है। जबकि खेत स्वामी के द्वारा राजस्व विभाग से खेत की नापजोख करते हुए सीमांकन भी करवा दिया गया है। गौरतलब है कि, नगर निगम के वार्ड नं०2 में खोह नदी के किनारे लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन बीच में रतनपुर-जीतपुर के रौले में सुखदेव प्रसाद पुत्र शालिगराम की नामखेत की जमीन है, जहां पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा जोर-जबरदस्ती कर उक्त खेत में सड़क बनायी जा रही है, जिस पर सुखदेव प्रसाद के द्वारा ऐतराज किया गया है।
सुखदेव प्रसाद का कहना है कि, बकायदा उपजिलाधिकारी से लोक निर्माण विभाग के द्वारा जबरदस्ती सड़क बनाने की भी शिकायत की गयी है। सुखदेव प्रसाद का कहना है कि, पट्टी पटवारी के माध्यम से उक्त खेत की नापजोख कर सीमाकंन भी करवा दिया गया है। लेकिन लोक निर्माण विभाग उक्त जगह को नदी का क्षेत्र बताकर जबरदस्ती सड़क निर्माण की जिद पर अड़ा है। कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपने खेत में सड़क नहीं बनने देगें। नदी की तरफ बहुत जगह बची हुई है, लोक निर्माण विभाग नदी में पुश्ते के खर्चे से बचने के लिए नापखेत की जमीन पर सड़क बनाना चाहता है।