कूड़ा निस्तारण की समस्या को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बहुगुणा

कूड़ा निस्तारण की समस्या को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बहुगुणा

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार में गाड़ी घाट स्टेडियम के पास ट्रेंचिंग ग्राउंड में एनजीटी की आपत्ति के बावजूद निगम द्वारा कूड़ा सड़कों पर फेंकने तथा शहर में घूम रहे आवारा पशुओं के निस्तारण हेतु गूलर पुलिस काशीरामपुर निगम गौशाला को पिछले साल आकृति प्राणी सेवा संस्था को देने के कारण उनकी वहां व्यवस्था करने सहित विभिन्न मुद्दों पर सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर बहुगुणा द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। क्योंकि उनके द्वारा निगम की गौशाला तथा कूड़े निस्तारण के कार्य को जनहित मे निशुल्क चलाने को कहा गया कि, जिसे नगर आयुक्त के द्वारा मेयर के मना करने की बात कह कर अस्वीकृत करने की बात कहीं गई।

धरने में उनके द्वारा मोटर नगर में 2012 में नगर पालिका द्वारा मोटर नगर निर्माण के लिए खोदे गए विशालकाय गड्ढे को जनहित में पुनः निर्माण करने, शहर में बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण व अतिक्रमण के कारण लग रहे जाम को व्यवस्थित करने, आकृति प्राणी सेवा को विगत वर्ष दिये गए गौशाला के टेंडर को निरस्त करने जिसमें एक वर्ष बीतने पर भी किसी प्रकार के आवारा गोवंश नहीं रखे जाने के कारण जनता में रोष बना हुआ है। साथ ही मुक्तिधाम में संचालित गोपाल गोलोक गौशाला को पूर्व में नगर पालिका द्वारा दी गई भूमि को उन्हीं के स्वामित्व में दिए जाने की मांग भी की गई।

बताया कि, उनके पास 80 से अधिक लावारिस गोवंश वर्तमान में पाले जा रहे हैं। साथ ही कोटद्वार शहर को आवारा पशुओं व ट्रेंचिंग ग्राउंड कूड़ा निस्तारण के लिए व्यवस्था न करने पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही जनहित में नगर आयुक्त को दिए गए ज्ञापन के अवसर पर नगर आयुक्त द्वारा भाजपा व पार्षद जनप्रतिनिधियों पर थोपे गए मुकदमे को सरकार द्वारा वापस लेने की मांग भी की गई। धरना प्रदर्शन को कल से गोपाल गोलोक गौशाला सहित विभिन्न व्यापारी संगठन तथा वरिष्ठ नागरिक मंच के गजेन्द्र धस्माना सहित पार्षद गायत्री भट्ट सहित भाजपा तथा निर्दलीय पार्षदों का भी समर्थन देकर धरने पर बैठने की बात कही।