कोटद्वार में मोबाइल टावर के विरोध में स्थानीय जनता। प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

कोटद्वार में मोबाइल टावर के विरोध में स्थानीय जनता। प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के काशीरामपुर तल्ला वार्ड नंबर 6 के निवासियों द्वारा अपने वार्ड में मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर मंगलवार को तहसील परिसर में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। काशीरामपुर तल्ला के पार्षद सूरज प्रसाद कांति ने बताया कि, जिस स्थान पर टावर लगा है उस स्थान पर निवास करने वाले परिवारों में से कोई भी परिवार मोबाइल टावर के समर्थन में नहीं है। इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी कोटद्वार से की गई है।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी द्वारा 8 नवंबर को टावर वालों से वार्ता करने के लिए तहसील परिसर में उपस्थित होने को कहा था, किंतु वह उपस्थित नहीं हुए। जिससे कि क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। यदि शीघ्र अति शीघ्र टावर को क्षेत्र के मध्य से नहीं हटाया गया तो जनता आंदोलन के लिए भी बाध्य होगी। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी ने विवाद के चलते कार्य रोकने के आदेश पारित किए थे किंतु टावर में रात्रि के समय कार्य चल रहा है जोकि सरासर गलत है।

इस अवसर पर विमला बिष्ट, संजना देवी, सरिता नेगी, बबली देवी, किरण बिष्ट, सुषमा देवी, नेहा नेगी, अंजू देवी, सुनीता बिष्ट, निता गुसाईं आदि लोग उपस्थित रहे।