उत्तराखंड में भड़की किसान आंदोलन की चिंगारी
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। किसान आंदोलन की चिंगारी अब उत्तराखंड में भी भड़क चुकी है। जिसको लेकर आज सैकड़ों किसान दिल्ली कूच के लिए निकल पड़े थे, पर उत्तराखंड बॉर्डर पर तैनात भारी पुलिस प्रशासन ने किसानों को बेरिकेड्स कर रोक लिया है। आपको बता दें कि, कृषि बिल के विरोध को लेकर देशभर के किसान उग्र आंदोलन कर रहे हैं। दिल्ली में भी पंजाब व हरियाणा से आए हजारों किसान दिल्ली का घेराव करने में जुटे हुए हैं। वही अब इस आंदोलन की आग उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी दिखाई दे रही है।
बीते शुक्रवार को उत्तराखंड के किसानों ने चक्का जाम कर अपना विरोध प्रकट किया था, उसके बाद आज शनिवार को उत्तराखंड के कई संगठन के किसान दिल्ली कूच करने के लिए जा रहे थे, जिनको उत्तराखंड पुलिस ने सीमा पर ही रोक लिया पुलिस प्रशासन लगातार किसानों से वार्ता करने में जुटी हुई है, तो वही किसान भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सीमा पर ही किसानों ने धरना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड की सीमाओं पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, ताकि उत्तराखंड का कोई भी किसान दिल्ली कूच ना कर सके।