भाजपा पार्षदों पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम के आयुक्त पीएल शाह ने नगर निगम में सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं आयुक्त के साथ अभ्रद्रता करने एवं कार्यालय में जबरन तालाबंदी के मामले में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों व नामित पार्षदों सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। गौरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी के पार्षद एवं नामित पार्षदों ने विगत बुद्धवार को नगर आयुक्त के कार्यालय में जबरन घुस कर अनावश्यक नारेबाजी करते हुए नगर आयुक्त से अभ्रद्रता की गयी तथा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए नगर आयुक्त सहित कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों को डरा-घमकाकर बाहर खदेड़ते हुए कार्यालय में तालाबंदी कर दी थी।
थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि, नगर आयुक्त पीएल शाह के द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर पार्षद जयदीप नौटियाल, श्रीमती नीरूबाला खंतवाल, श्रीमती गायत्री भट्ट, कमल नेगी, कुलदीप रावत, मनीष भट्ट, दीपक लखेड़ा, सुभाष पांडे, धीरज नेगी एवं नामित पार्षद श्रीमती मालती बिष्ट, पंकज भाटिया, नंद किशोर कुकरेती, गजेन्द्र मोहन धस्माना, श्रीमती आशा व सुधीर बहुगुणा सहित पंद्रह लोगों के खिलाफ मु0अ0सं0304/2020 धारा 186/353 भादवि व 2/3 महामारी अधिनियम 1897 अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है।