नेताओं की आपसी कलह से परेशान पूर्व सैनिक
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक बद्रीनाथ मार्ग आदर्श होटल में संम्पन्न हुई। सभी पूर्व सैनिकों ने महसूस किया कि, नेताओं की आपसी कलह अब सामने खुलकर आने लग गई है। कोटद्वार विकास का भविष्य धुंधलाने लग गया है, चुनाव के दौरान केन्द्रीय मंत्रियों के द्वारा झूठी घोषणाएं करवाकर जीत जाने से कोटद्वार की जनता अपने को ठगी सी महसूस कर रही है। आक्रोशित सभी सैनिक प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे और सभी ने क्षेत्रीय प्रतिनिधि व सरकार के द्वारा क्षेत्रीय विकास नागण्य होने से चिंता जताई।
संगठन के सचीव सुभाष कुकरेती ने तो प्रतिनिधि व सरकार को चेतावनी भी दे दी कि, अगर केन्द्रीय विद्यालय व चिल्लर खाल रोड़ दिसम्बर तक पूर्ण नही हुआ तो वे 2021 के प्रथम सप्ताह में आत्मदाह करेंगे। संगठन के सभी प्रतिनिधियों व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बर्थवाल ने उन्हें एक बार पुन: विचार करने को कहा कि, परन्तु वे अपनी घोषणा पर अडिग रहे। मीडिया प्रभारी बलवान सिंह ने कहा कि, पूर्व सैनिक का आत्मदाह कदम उठाना यह क्षेत्रीय प्रतिनिधि और सरकार व मंत्री पर कलंक है। सरकार को केन्द्रीय विद्यालय व चिल्लर खाल रोड़ का कार्य अति शीघ्र करना चाहिए।
साथ ही नगर निगम यदि गृहकर की जगह संम्पति कर लागू करता है तो पूर्व सैनिक सख्त विरोध करेगें। आगे से सैनिकों को भी हिदायत दी कि, राजनीतिक कोई भी पार्टी ठीक नहीं है। सभी ने सैनिकों को ठगा है, इसलिए हमें इनका गुलाम न होकर सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उपस्थिति में सीपी धूलिया, सीपी डोबरियाल, गोपाल सिह नेगी, सतेन्द्र सिंह रावत, सुरेश, सुभाष कुकरेती, अनूप बिष्ट, बलवान सिंह रावत, शूरवीर सिंह खेतवाल, के बर्थवाल, उमेद सिंह, एस के नौगाईं आदि मौजूद रहे।