पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर। गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर। गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण के दौरान भी शहर में स्मैक का कारोबार खूब फल फूल रहा है। कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने 10.55 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात एसआई मनोज रावत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चैकिंग कर रहे थे, तभी एक युवक पुलिस को देख भागने की कोशीश करने लगा। लेकिन युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास 10.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने बताया कि, वह अन्य युवकों को स्मैक बेचने आया था।

जानकारी देते हुए एसआई मनोज रावत ने बताया कि, झूलापुल, लकडीपडाव निवासी तौफीक उर्फ बारू (22), पुत्र मौहम्मद उमर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।