कोटद्वार में जोरों पर चल रहा अवैध खनन। पार्षद ने लगाए अधिकारियों पर रिश्वत लेने के आरोप

कोटद्वार में जोरों पर चल रहा अवैध खनन। पार्षद ने लगाए अधिकारियों पर रिश्वत लेने के आरोप

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के मालन नदी में उत्तर प्रदेश से आए खननकारीयो द्वारा मालन नदी को पूरी तरह से खोद दिया गया है। जिससे कि बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। स्थानीय स्टॉक कर्ता द्वारा बड़ी तादाद में उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टर-ट्रॉली मंगवा कर खनन करवाया जा रहा है। जिससे कि तकरीबन एक माह में सरकार को 50 करोड़ से अधिक के राजस्व का चूना लग चुका हैं। रात भर अवैध खनन से भरे ट्रक, ट्रैक्टर मोटाढांक से दुर्गापुरी तथा बीईएल रोड को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है।

इतना ही नहीं आवागमन पूरी रात सिगड्डी, कलालघाटी व हल्दुखाता से हो रहा है। वहीं पार्षद सौरभ नौडियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, संभागीय परिवहन अधिकारी एवं कोटद्वार पुलिस भी इस पर पूरी तरह से चुप बैठी है।खनन कारी उत्तर प्रदेश के जनता को स्पष्ट कहते हैं कि, उनके द्वारा कोटद्वार थाने एवं संभागीय परिवहन अधिकारियों को 30 हजार रुपये महीना एंट्री प्रदान करने के लिए दिए जाते हैं। पार्षद ने कार्यावाही करने पर कहा है कि, अन्यथा समस्त पार्षद गण स्थानीय जनता के साथ तहसील का घेराव करने को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।