जर्जर पुलिया दे रही हैं हादसों को न्यौता। स्थानीय निवासियों ने की मरम्मत की मांग
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। शहर के मानपुर क्षेत्र को आमपड़ाव से जोड़ने वाली पनियाली गदेरे में बनी पुलिया की हालत पिछले लंबे समय से खस्ता बनी हुई है। जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन निगम प्रशासन इस ओर ध्यान देने की जहमत नहीं उठा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि, पुलिया से रोजाना बड़ी संख्या में राहगीरों के साथ ही दोपहिया वाहन चालक भी आवाजाही करते हैं। ऐसे में पुलिया में बने गड्डों की वजह से कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।
बताया कि, बरसात के दिनों में पनियाली गदेरा उफान पर आने तथा पुल में फिसलन बढ़ने से दोपहिया वाहन चालकों व राहगीरों को पुल से न गुजरने की हिदायत दी जाती है। स्थानीय लोग पिछले लंबे समय से पुलिया की मरम्मत की मांग शासन-प्रशासन से कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। जिस कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने निगम प्रशासन से शीघ्र इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
उक्त प्रकरण में महापौर हेमलता नेगी का कहना है कि, आमपड़ाव में जर्जर पुलिया की शिकायत मिली है। पुलिया की मरम्मत के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। बजट मिलते ही मरम्मत कार्य करवाया जाएगा।