आप पार्टी के कार्यलय उद्घाटन में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां। कार्यकर्ताओं ने नहीं पहना मास्क
रिपोर्ट- संदीप चौधरी
रुड़की। कोरोना काल मे जहाँ गरीब मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा है। वही बहुत से गरीब लोगों के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चालान भी काटे जाते है, पर राजनीतिक पार्टियां इस सब से बेखबर अपने मन की करती दिखाई देती है। भाजपा हो चाहे कांग्रेस सभी दल दिन-प्रतिदिन सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे है, पर अब अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली आम आदमी पार्टी भी इस केटेगिरी में शामिल हो गई है।
मामला झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र का है। जहाँ आप पार्टी ने राजनीतिक कार्यलय का उद्घाटन किया और सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उलंघन किया। उद्घाटन में कई नेताओं के चेहरे पर ना ही कोई मास्क नज़र आया ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। आप पार्टी के उद्घाटन में प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए थे। हालांकि सवाल यह भी खड़ा होता है कि, कार्यक्रम करने के लिए क्या कोई परमिशन भी ली गई थी या नहीं यह तो जांच का विषय है।