चाेराे द्वारा चाेरी का असफल प्रयास। मौके से हथियार छोड़ होना पड़ा नो-दो ग्यारह
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोरोना महामारी के चलते जहां लाॅकडाउन में चोर निष्क्रिय हो गए थे, तीन माह में चोरी का एक भी मामला नहीं आया था। वहीं अब अनलॉक होने के बाद चोर भी सक्रिय हो गए हैं। अभी तक चोर चोरी में छुटपुट घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पिछले कई दिनों से हिमानी अस्पताल के पीछे स्थित अलकनंदा कॉलोनी में कुछ घरों में चोरों द्वारा चोरी का प्रयास करने की असफल कोशिश की गई है। गुरुवार देर रात लगभग दो बजे करीब अलकनंदा कॉलोनी में चोरों द्वारा एक घर के अंदर ताला तोड़कर घुसने का प्रयास किया गया।
ताला तोड़ने की आवाज से पडोसी जाग गये। जिससे चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। उन्हें अपने हथियार छोड़कर मौके से फरार होना पड़ा। आस-पास के लोगों का कहना है कि, कुछ दिनों से जिन घरों के सदस्य किसी कारणवश बाहर गये हुए है, ऐसे घरों में चोरी का प्रयास किया जा रहा है। वहीं गुरुवार रात्री में ही गाडीघाट स्थित एक दुकान में चोर ताला तोड़कर चोरी करने में सफल भी हुए है। चोरो द्वारा दुकान के अगल-बगल घरों के भी ताले तोडे गये है, जिससे पुलिस की रात्री गश्त पर भी सवाल उठ रहे है।