7 महीने पहले सीसीमार्ग को खोदकर चलता बना लोनिवि। जनता को छोड़ा भगवान भरोसे
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार/भाबर। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं 39 झंडी चौड़ पूर्वी में 7 माह पहले लोनिवि द्वारा सीसी मार्गो को तोड़कर तारकोल की सड़क बननी थी, लेकिन सड़को को खोदकर लोगों को ठोकरे खाने के लिये छोड़कर लोनिवि चलता बना। लोगों ने कई बार सड़क को समतलीकरण को लेकर जेई, एई और अधिशासी अभियंता दुगड्डा से गुहार लगाई। लेकिन गहरी निंद्रा में सोए हुए अधिकारियों को कहाँ सुनाई और दिखाई पड़ता है। जिस पर जसपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामलाल ने बताया कि, झंडी चौड़-कोटद्वार मुख्यमार्ग से सुनील चौधरी के घर तक लगभग 300 मीटर अच्छी खासे सीसी मार्ग को तोड़ दिया गया।
जब बनाने की बारी आया तो जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई शुरू करवा दी। लेकिन अचानक निर्माणधीन कार्य को रोक दिया गया। जिसके चलते सड़को पर गहरे खड्डे पड़ गए। जिनपर आने जाने वाले चोटिल हो रहे है।उन्होंने बताया कि, इस सड़क पर चलना दुस्वार हो गया है। थोड़ी सी बारिस में ही इन गड्डो में पानी भर जाता है। जिससे आना जाना बाधित हो जाता है। सड़के कीचड़ से लबालब भर जाती है। उन्होंने ने बताया कि, 7 माह हो चुके है। लेकिन लोक निर्माण विभाग सड़क की सुध तक लेने नही आया। जिस पर क्षेत्रीय लोगो ने सामूहिक शिकायत पत्र अधिशाषी अभियंता दुगड्डा को भी दिया। लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। जसपाल सिंह ने बताया कि, इस सम्बन्ध में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत डाली है। और जिलाधिकारी पौड़ी को शिकायती पत्र प्रेषित किया है।