सरकार ने मंत्रियों के आवासों की साज-सज्जा व मरम्मत के नाम पर आखिर क्यों बहाया करोड़ों रुपया: नेगी

Raghunath singh negi

सरकार ने मंत्रियों के आवासों की साज-सज्जा व मरम्मत के नाम पर आखिर क्यों बहाया करोड़ों रुपया

– मरम्मत के नाम पर खर्च किया गया 1.51 करोड़
– मंत्रियों के ऐशगाह का खर्च उठा पाएगा क्या गरीब प्रदेश

देहरादून। उत्तराखंड एक गरीब प्रदेश जिससे कर्ज का ब्याज नहीं चुकाया जा रहा है। उस प्रदेश में मंत्रियों के 18 आवासों में मॉड्यूलर किचन, पोर्च, गौशाला आदि बनाने में लगभग 2.45 करोड़ एवं मरम्मत के नाम पर 1.5 करोड़ रूपया खर्च कर डाला। यानी कुल 3.96 करोड़ रुपये खर्च किया गया।

इस पर जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि, पूर्व से ही सुसज्जित इन आवासों-आलीशान बंगलों पर करोड़ों रुपए खर्च करना प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करने जैसा है। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि, फिजूलखर्ची बंद कर आमजन के कल्याण में पैसा खर्च करे।