पीआरडी के माध्यम से सिफारिश व तिगड़म बाज लोग आसानी से पाते है रोजगार

पीआरडी के माध्यम से सिफारिश व तिगड़म बाज लोग आसानी से पाते है रोजगार

– सिफारिश विहीन युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर
– पीआरडी जवानों के सेवायोजन, प्रशिक्षण एवं कार्योजित किए जाने का है मामला
– सूचना उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने का है मामला

देहरादून। विकासनगर स्तिथ जनसंघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने आज एक ब्यान जारी करते हुए कहा कि, मोर्चा द्वारा पीआरडी जवानों के प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं कार्योजित किए जाने तथा विभागीय अपीलीय अधिकारी के निर्देश के बावजूद लोक सूचना अधिकारी द्वारा सूचना उपलब्ध न कराए जाने संबंधी मामले को लेकर मा सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया गया था, जिसमें आग्रह किया गया था कि, लोक सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, उत्तराखंड द्वारा सूचना उपलब्ध कराने में विलंब करने, गुमराह करने एवं तथ्यपरक सूचना उपलब्ध न कराने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।

पिन्नी ने बताया कि, अधिकांश मामलों में सिफारिश व तिगड़म बाज लोग आसानी से पीआरडी के माध्यम से रोजगार पा जाते हैं तथा अनवरत काम करते रहते हैं। लेकिन दूसरी ओर सिफारिश विहीन युवा 2-4 महीने ही काम कर पाते हैं तथा उनकी छुट्टी कर दी जाती है।

मा. सूचना आयुक्त श्री चंद्र सिंह नपलच्याल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल को लोक सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक, युवा कल्याण की सेवा पुस्तिका में चेतावनी निर्गत करने के आदेश दिए। ताकि भविष्य में उन्हें सनद रह सके। इसके साथ -साथ भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर कठोर चेतावनी भी निर्गत की। मोर्चा गैर जिम्मेदार अधिकारियों एवं उनके द्वारा किए जा रहे युवाओं के शोषण के खिलाफ हमेशा मुखर रहेगा।