सरकार ने महँगाई बढ़ाकर किया जनता संग खिलवाड़: इष्टवाल

सरकार ने महँगाई बढ़ाकर किया जनता संग खिलवाड़

देहरादून। आज पौड़ी जिला कांग्रेस द्वारा कोटद्वार रोड पौड़ी पेट्रोल पंप में धरना दिया गया। धरने के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई। इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश सचिव कवीन्द्र इष्टवाल का कहना है कि, बीजेपी सरकार कभी गरीबों व जरूरतमंदों की हितैषी ही नहीं रही है। जहां सरकार को जनता को रियायत इस महामारी के दौर में देनी चाहिए थी, वहां सरकार महंगाई बढ़ाकर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।

जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा का कहना है कि, एक तरफ जहां आम जनता प्राकृतिक कोरोना महामारी से परेशान है वहीं केंद्र सरकार की महंगाई की आपदा जनता के ऊपर थोप रही है।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव सरिता नेगी, नगर अध्यक्ष विनोद बिष्ट, कार्यकारी नगर अध्यक्ष अनूप कण्डारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, जिला महामंत्री विनोद नेगी, जिला सचिव अजय राणा, प्रदेश संयोजक युवा कांग्रेस नितिन बिष्ट, NSUI जिलाध्यक्ष गौरव सागर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद नैथानी, छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत, पूर्व छात्रसंघ सचिव राजेश भंडारी, सेवादल नगर अध्यक्ष युध्वीर सिंह रावत, प्रदेश सचिव सेवादल उवेन्द्र रावत, भास्कर बहुगुणा, वीर प्रताप, जगमोहन सिंह, रोहित गुसाईं, नवीन नेगी, रोहित सिंह, शैलू नैथानी, आशीष नेगी, मोहित सिंह, विनोद धनोसी, तामेश्वर आर्य, नवल किशोर, मोहन रावत, शुभम कुकरेती, अजय मोहन, शुभम रावत, अनिता रावत, शिवानी रावत, हर्षी देवी, परी नेगी, प्रीति, राशि आदि शामिल थे।