लॉकडाउन में गई नौकरी, युवक ने लगा दी फांसी
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन ने बहुत से लोगों की नौकरी छीन ली। मंगलवार को नौकरी जाने से परेशान कोटद्वार पटेल मार्ग निवासी एक व्यापारी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक महाराष्ट्र के पुणे में एक होटल में काम करता था।19 वर्षीय करन नेगी पुत्र प्रदीप नेगी होटल मैनेजमेंट करने के बाद पुणे स्थित एक होटल में नौकरी कर रहा था, परन्तु देश में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से उसकी नौकरी चली गई।
बता दें कि, नौकरी छूटने के बाद करन वापस अपने घर कोटद्वार आ गया था। मंगलवार सुबह जब युवक के माता, पिता व भाई गंगादत्त जोशी मार्ग स्थित अपनी दुकान में गए थे तो करन ने घर में फांसी लगा दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्वजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजनों से हुई बातचीत के आधार पर एसआइ ने बताया कि नौकरी जाने के बाद करन पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था।