वीडियो: कोरोना संक्रमित व्यक्तियों पर 307 में मुकदमा दर्ज

कोरोना संक्रमित व्यक्तियों पर 307 में मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट- संदीप चौधरी
रुड़की। रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा में फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, लेकिन 10 जून को जब स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन की टीम व्यक्ति को लेने उसके बताये गए पते पर पहुँची तो वह व्यक्ति गायब मिला। जिससे पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंप मच गया। वहीं देर शाम व्यक्ति के अपने घर फरीदाबाद में होने की सूचना मिली।

 

पुलिस ने व्यक्ति को वही भर्ती कराने की सलाह दी। साथ ही साथ एक मामला मंगलौर क्षेत्र में भी सामने आया है। जिसमे व्यक्ति दिल्ली से लौटा था, जिसके सैम्पल लिए थे और होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम व्यक्ति को लेने जब पहुँची तो उक्त व्यक्ति बाजार में दोस्तो के साथ घुमता मिला जोकि कोरोना पॉजिटिव निकला था। पुलिस ने अब हरकत में आने के बाद दोनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के खिलाफ 307 और आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।