पौड़ी में डिजिटल सिगनेचर अभियान की शुरुआत
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। स्वदेशी जागरण मंच ने अखिल भारतीय स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान के तहत डिजिटल सिग्नेचर अभियान की पौड़ी जनपद में शुरूआत की। कोटद्वार में अभियान का शुभारंभ करते हुए 104 वर्षीय पूर्व सैनिक व पूर्व सप्लाई इंस्पेक्टर राम सिंह रावत ने कहा कि, भारत को 21वीं सदी की महाशक्ति बनाने मे स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान की बड़ी भूमिका रहेगी। दात्तोपंत ठेंगरी जैसे महान स्वदेशी संत ने अगली पीढ़ी को जो वैचारिक धरोहर और स्वदेशी का सूत्र देकर गए हैं। उसको अपनाकर हम स्वावलंबी भारत व विश्वगुरु की संकल्पना को साकार कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि, देश की स्वतंत्रता में स्वदेशी आंदोलन का एक बडा योगदान रहा है। प्रान्त संघर्षवाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने कहा कि, राम सिंह रावत ने अपने जीवन के शुरूआत से सदैव ही स्वदेशी को ही अपनाते आए हैं और हम सबके लिये प्रेरणाश्रोत हैं और उनके हाथों इस अभियान का शुभारंभ होना हमारे लिये बड़े गर्व की बात है। स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त सह प्रचार प्रमुख आशीष रावत ने कहा कि, इस अभियान से जुड़ने व जोड़ने का यह उचित समय है। हम सबको मिल कर अब स्वदेशी का ध्वजवाहक बनना होगा। इस अवसर पर प्रवीण पुरोहित, आशीष रावत, क्रांती कुकरेती, नरेंद्र सिंह, अनिल बिंजोला, मेहरबान रावत, लक्ष्मी रावत, पूनम बड़थ्वाल, ईशी रावत, नमिता वर्मा आदि मौजूद रहे।