मानकों की धज्जियां उड़ा पर्यावरण एवं जैव विविधता को पहुंचाया भारी नुकसान
देहरादून। निर्माणाधीन चांदनी-प्यूनल मोटर मार्ग के निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिसके चलते पर्यावरण और जैव विविधता को भारी नुकसान हो रहा है। यहां तक कि कटिंग के लिए अवैध तरीके से ब्लास्टिंग की जा रही है। इसका खुलासा करते हुए शिवसेना के प्रदेश महासचिव दर्शन डोभाल ने इसकी शिकायत मुख्य सचिव के साथ ही प्रमुख वन संरक्षक से की है। मुख्य सचिव को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि, देहरादून जिले के त्यूनी तहसील अंतर्गत 23 किमी लंबे उक्त मोटर मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीएमजीएसवाई खंड कालसी (हरिद्वार) द्वारा किया जा रहा है।प्रथम चरण में कटिंग का कार्य गतिमान है। उक्त मोटर मार्ग में 1.1375 हेक्टेयर चकराता वन प्रभाग की देवघार रेंज की आरक्षित भूमि है। जबकि 3.8025 हेक्टेयर भूमि सिविल सोयम की है। जबकि शेष नाप भूमि है। कटिंग कार्य में भारत सरकार द्वारा जारी अनुज्ञा पत्र की शर्तो का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। बिना डंपिंग जोन के ही कटिंग का मलबा रिजर्व और राजस्व भूमि पर डाला जा रहा है, जबकि कागजों में 11 डंपिंग जोन दर्शाए गए हैं। जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है।कटिंग के दौरान चट्टानों को तोड़ने के लिए नियम विरुद्ध विस्फोटकों का भी खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव को कुछ फोटो भी भेजे हैं। जिनमें चट्टानों में ब्लास्टिंग के लिए सुराख किए हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश सचिव रूद्र प्रताप का आरोप है कि, वन विभाग अनुज्ञा पत्र के अनुरूप निर्दिष्ट शर्तों का अनुपालन कराने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है। जनहित और पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जानी आवश्यक है।