युवक पर दर्ज हुआ लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा। मुम्बई से बिना अनुमति पहुंचा कोटद्वार
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर राज्य में बिना अनुमति के प्रवेश करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि, राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल दलीप सिंह कुंवर ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए निर्देशित किया है।
बीते गुरूवार को कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि, आमपड़ाव निवासी मो० सारीक पुत्र मो० मुल्तान बिना अनुमति के मुम्बई, महाराष्ट्रा से कोटद्वार लौटा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने अभियुक्त के निवास पर पहुंचकर पूछताछ की तो उसने 28 मई को बिना अनुमति के राज्य में प्रवेश करने की बात कबूल ली। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने एवं बिना अनुमति के प्रवेश करने पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, कांस्टेबल गजेंद्र कुमार, सोनू कुमार, चण्डी प्रसाद शामिल थे।