Exclusive: सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी का भांडाफोड़। युवक गिरफ्तार

सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी का भांडाफोड़। युवक गिरफ्तार

– 96 कुन्तल चावल की कालाबाजारी में एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। सहसपुर थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शंकरपुर रोड पर एक मकान में सरकारी खाद्यान्न का भंडारण किया गया है जिसे लोडर वाहन में भरकर बेचने के लिऐ ले जाया जा रहा है। इस पर थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सरकारी खाद्यान्न और एक व्यक्ति को धर दबोचा। कार्यवाही के दौरान जिला पूर्ति निरीक्षक सुनील देवली भी मौजूद रहे। कार्यवाही में पुलिस ने लोडर से सरकारी खाद्यान के 41 कट्टे बरामद किये। जिसमे प्रति कट्टे में लगभग 50 किलोग्राम सरकारी खाद्यान्न भरा हुआ था।

मकान की तलाशी ली तो वहां पर चावल के कट्टे, सिलाई मशीन, इलैक्ट्रिक काटा, परखी, झाबा, चाकू, खाली जूट के कट्टे इत्यादि थे। पुलिस ने 96 कुंतल सरकारी खाद्यान्न बरामद किया है। जिसकी कीमत 2 लाख 88 हजार आंकी गयी है। मौके पर मौजूद व्यक्ति सुरेशचन्द पुत्र मदन लाल निवासी शंकरपुर रोड़ निकट पंचायती घर से जब थाना प्रभारी कुलदीप पंत द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि, यह सब सरकारी चावल हैं और यह सरकारी खाद्यान्न सलीम अहमद कोटे वाले जंगलात रोड़ से सस्ते दाम में खरीदे है। इन्हैं मैं अन्य कट्टो में भरकर महंगे दाम में बाजार मे बेचता हूँ। सलीम के साथ मिलकर यह कार्य करता हूं। सुरेशचन्द को सरकारी राशन की कालाबाजारी के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, तो वहीं फरार आरोपी सलीम की तलाश की जा रही है। सलीम पहले भी सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी में संलिप्त रहा है।