उत्तराखंड में कोरोना का कोहराम। 4 नए मामले आए सामने। 82 पहुंची संख्या
– नैनिताल, पौड़ी, देहरादून के चारों संक्रमित
रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट
देहरादून। आज फिर उत्तराखंड में कोरोना कल के मुताबिक पीछे नहीं रह जहां एक ओर गत दिवस कोरोना के 6 मामले सामने आए थे वहीं आज फिर शुक्रवार को कोरोना के 4 मामले सामने आए है। शाम 7 बजे जारी उत्तराखंड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जनपद नैनीताल के दो मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यह दोनों गुरुग्राम हरियाणा से लौटे थे, और इनका सैंपल टेस्टिंग के लिए हल्द्वानी स्थित लैब में भेजा गया था। इन दोनों मामलों में एक 11 वर्षीय लड़की और एक 24 वर्षीय युवक शामिल है। इससे पहले पौड़ी निवासी युवक का सैंपल भी एम्स ऋषिकेश की लैब में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यह 23 वर्षीय युवक भी गुरुग्राम हरियाणा से लौटा था। इस युवक को पहले कोटद्वार बेस अस्पताल में भेजा गया था। जहां से इसका सैंपल एम्स ऋषिकेश में टेस्टिंग के लिए भेजा गया था।गौरतलब है कि, आज सुबह भी एक युवक का सैंपल पॉजिटिव पाया गया था। यह युवक देहरादून के रिंग रोड स्थित आदर्श कॉलोनी का निवासी है। देहरादून निवासी युवक की माँ भी बीते कुछ दिनों पूर्व कोरोना से संक्रमित पाई गई थी। जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपना पथरी का ऑपरेशन करवाने के लिए दिल्ली गई थी, जहां से लौटने पर देहरादून में इनका सैंपल लिया गया तो वह पॉजिटिव निकला था। आज प्रदेश में चार लोगों के सैंपल अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिनमें से दो नैनीताल, एक पौड़ी और एक देहरादून से शामिल हैं। इन 4 नए लोगों के मिलने से अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 82 पहुंच गयी है जिसे देख यही अनुमान लगाया जा सकता है कि अब वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश में कोरोना अपना शतक पूरा कर ले।