प्रवासियों की वापसी के लिए सरकार हरकत में
– उत्तराखंड आयेंगे करीब 2,400 प्रवासी
रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट
नैनीताल। उत्तराखण्ड सरकार ने आखिरकार प्रवासियों को उत्तराखंड लाने का फैसला कर लिया है। जिसकी समय सारणी निम्न प्रकार से होगी।
गुरुग्राम से उत्तराखण्ड
दिनांक 8 मई 2020 का प्लान
गुडगाँव से चमोली
यात्री 412 कुल 15 बसे। 8 हरिद्वार डिपो से 6 रुड़की डिपो से प्रस्थान हरिद्वार एवं रुड़की से 7 मई को साय 6.00 बजे वापसी प्रस्थान ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर -38, राजीव चोक गुरुग्राम से दिनांक 08 मई प्रातः 07 बजे।
गुडगाँव से देहरादून
यात्री. 428
कुल 15 बसें ग्रामीण डिपो देहरादून से
प्रस्थान देहरादून से 7 मई को साय 6.00 बजे
वापसी प्रस्थान ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर -38, राजीव चोक गुरुग्राम से दिनांक 08 मई प्रातः 07 बजे ।
गुडगाँव से नैनीताल
यात्री. 741
कुल 22 बसे हल्द्वानी से
प्रस्थान हल्द्वानी से 7 मई को साय 6.00 बजे
वापसी प्रस्थान हरियाणा राज्य बस स्टेशन गुडगाँव वेस्ट से दिनांक 08 मई प्रातः 07 बजे
गुडगाँव से टिहरी गढ़वाल
यात्री 604 कुल 24 बसें ऋषिकेश डिपो से
प्रस्थान ऋषिकेश से 7 मई को साय 6.00 बजे
वापसी प्रस्थान गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर सेक्टर -14 गुडगाँव (पश्चिम) से दिनांक 08 मई प्रातः 07 बजे
गुडगाँव से उत्तरकाशी
यात्री 96 कुल 4 बसें हरिद्वार डिपो से
प्रस्थान हरिद्वार से 7 मई को साय 6.00 बजे
वापसी प्रस्थान ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर -38, राजीव चोक से दिनांक 08 मई प्रातः 07 बजे।