क्वाथ के सेवन से बढ़ेगी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता: वैद्य ऋजु

क्वाथ के सेवन से बढ़ेगी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता

देहरादून। सरकार के दिशानिर्देशों के बाद अब सभी डॉक्टर्स हरकत में आ गए है। पिछले कुछ समय से बंद पड़े अस्पताल छोटे क्लिनिक अब फिर से लोगों का इलाज करने के लिए एक्टिव हो गए है। वहीं आयुर्वेदिक हॉस्पिटल्स भी अब पहले के जैसे खुलने लगे है। हरिद्वार बाईपास स्तिथ सुखायु अस्पताल भी लोगों के इलाज के लिए अब खुल गया है।जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के निदेशक वैद्य ऋजु कुमार ने आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक औषधि क्वाथ का जनता सेवन कर सकती है। क्वाथ एक ऐसी औषधि है जिसके सेवन से व्यक्ति अपने इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ा कर दुख बीमारी से दूर रह सकता है।उन्होंने बताया कि, इस औषधि के 50gm व 100gm के पैकेट हॉस्पिटल में उपलब्ध है। इस क्वाथ का विधिवत सेवन करने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। साथ ही वैद्य ऋजु कुमार ने जनता से अपील भी की है कि, लॉकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में रहें-सुरक्षित रहें। यदि स्वास्थ्य संबंधित कोई भी आवश्यकता हो तो अस्पताल के नम्बर पर वार्ता कर अपना ओपीडी समय निश्चित कर लें। ओपीडी का समय प्रातः 09:00 से 02:00 बजे तक है।