वीडियो: डाकपत्थर पुलिस के बिछाये जाल में फंसे दो चोर। चोरी हुए फ्रीज समेत गिरफ्तार

डाकपत्थर पुलिस के बिछाये जाल में फंसे दो चोर। चोरी हुए फ्रीज समेत गिरफ्तार

देहरादून। डाकपत्थर पुलिस को मिली कामयाबी। पुलिस ने दो दिन में किए दो बड़े खुलासे। सत्यपाल सिंह चौहान वरिष्ठ सदस्य लोक पंचायत संगठन (जौनसार बावर) कार्यालय के निकट शर्मा वेडिंग प्वाइंट डाकपत्थर जीवनगढ़ विकासनगर जनपद देहरादून ने दिनांक- 29/04/20 को थाना विकासनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 166/20 धारा 379 आईपीसी अज्ञात चोरों द्वारा उनके कार्यालय से फ्रिज चोरी कर ले जाना संबंधी पंजीकृत कराया था।

 

उक्त घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गई तथा सुरागरसी, पतारसी, सीसीटीवी कैमरा की मदद, से घटना का शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित कर क्षेत्र में रवाना किए गए। साथ ही पुलिस टीम द्वारा प्रभावी सुरागरसी, पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई। अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर दिनांक- 30/04/20 को दो अभियुक्तों को चोरी किए गए फ्रिज के साथ डाकपत्थर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- जावेद उर्फ रब्बानी पुत्र नूरदीन निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष
2- शहबान पुत्र नूरदीन निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 18 वर्ष

अभियुक्त जावेद उर्फ रब्बानी पर दर्ज है 10 मुकदमे

1- मुकदमा अपराध संख्या 10/16 धारा 392/411 आईपीसी
2- मुकदमा अपराध संख्या 198/16 धारा 110 जी, सीआरपीसी
3- मुकदमा अपराध संख्या 448/18 धारा 398/411 आईपीसी
4- मुकदमा अपराध संख्या 449/18 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
5- मुकदमा अपराध संख्या 100/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
6- मुकदमा अपराध संख्या 161/07 धारा 379/411 आईपीसी
7- मुकदमा अपराध संख्या 193/18 धारा 452/323/504/506 आईपीसी
8- मुकदमा अपराध संख्या 195/18 धारा 5/4आर्म्स एक्ट
9- मुकदमा संख्या 226/19 धारा 392/411 आईपीसी
10-मुकदमा अपराध संख्या 227/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट

बरामदगी का विवरण

एक अदद फ्रिज

पुलिस टीम में यह रहे शामिल
1- एस आई मुकेश कुमार चौकी प्रभारी डाकपत्थर थाना विकासनगर
2 -एस आई रतन सिंह बिष्ट
3- कांस्टेबल कुलबीर सिंह
4- कांस्टेबल सचिन कुमार