लॉकडाउन की अवधि में सरकारी तंत्र के निष्क्रिय होने से गांव में जनजीवन पर पड़ा भारी प्रभाव
– कांग्रेस नेत्री रंजना रावत ने जरूरतमंदों को किया राशन वितरित
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। लीसा गृह उद्योग की ओर से रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम द्वारी गाड़ियों पुल कोटडी सैंण पंयागढ़ी अगरोड़ा जेठा व गाजा आदि गांवों में 300 जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट वितरित की गई। राशन किट वितरित करते हुए महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रंजना रावत ने कहा कि, लॉकडाउन में पर्वतीय क्षेत्रों में सरकारी मदद न मिलने की वजह से कमजोर तबके के लोगों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। सरकारी तंत्र लोगों को आवश्यक समानों की आपूर्ति करने में नाकाम साबित हुआ है।
लॉकडाउन की अवधि में सरकारी तंत्र के निष्क्रिय होने से गांव में जनजीवन को भारी प्रभाव पड़ा है। उन्होंने राज्य सरकार से पर्वतीय क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं को समय से उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। बताया कि, राशन किट की व्यवस्था करने में समिति के अध्यक्ष भुवन मोहन गुसांई और सचिव उदय सिंह जगवाण सहित गृह उद्योग के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन प्रदान किया। मौके पर लीसा गृह उद्योग सहकारी समिति के निदेशक लक्ष्मण सिंह रावत, अजयपाल सिंह रावत, शिरसावाड़ी की ग्राम प्रधान नेहा नेगी आदि मौजूद रहे।