गुड़ न्यूज़: मिनरवा इंस्टिट्यूट ने छात्रों के लिए जारी की ऑनलाइन शिक्षा

मिनरवा इंस्टिट्यूट ने छात्रों के लिए जारी की ऑनलाइन शिक्षा

-घर बैठे सभी छात्र-छात्राएं कर सकते है ऑनलाइन पढ़ाई

देहरादून। मिनरवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने लॉकडाउन के चलते छात्रों को पढ़ाई में होने वाली असुविधा और परेशानी से बचाने के लिए उनके अध्ययन को जारी रखने के लिए ऑनलाइन क्लास की सुविधा शुरू की है। जिसमें सभी शिक्षक अपने-अपने घरों से छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा जारी रखेंगे l छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए छात्रों को उनके टाइम टेबल और कॉलेज के टाइम के हिसाब से समय निर्धारित किया गया है।किसी भी क्लास का छात्र अपने निर्धारित समय पर अपने शिक्षक से किसी भी ऑनलाइन माध्यम से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जूम ऐप या किसी भी अन्य माध्यम से क्लास ले सकते हैं। छात्र अपने शिक्षकों से इंटरनेट के माध्यमों के जरिए लगातार जुड़ रहे हैं, उनको ऑनलाइन असाइनमेंट भी दिए जा रहे हैं। इस बेहतरीन सुविधा से लॉकडाउन के रहते हुए छात्रों की पढ़ाई भी जारी रहेगी और उनका साल भी खराब नहीं होगा।