वीडियो: युवक ने की सफाई कर्मी के साथ अभद्रता। कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

युवक ने की सफाई कर्मी के साथ अभद्रता। कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

– सफाई कर्मचारी हमारी शान है इनको जाति सूचक शब्द कहने वालों पर कार्यवाही हो

देहरादून। जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि, आजकल कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न है। इसके उपरांत भी हमारे सफाई कर्मचारी भाई-बहन दिन रात अपनी समाज के प्रति निरंतर सेवा प्रदान कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो इस समाज को हीन भावना से देखते हैं व उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग करने में भी कमी नही छोड़ रहे जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

ऐसी ही एक घटना दिनाँक- 13/04/20 को हुई जब गांधी रोड के निवासियों ने फोन करके जल संस्थान के सीवर सफाई सुपरवाइजर रमेश को बड़े राजनीतिक लोगों के नाम से डराने धमकाने का प्रयास किया व उनके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। इसकी लिखित शिकायत अधिशासी अभियंता मनीष सेमवाल द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को दिनाँक- 15/04/20 को दी गयी है।

लेकिन उसके उपरांत भी दोषियों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। जिससे सभी कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो रहा है, व उनका कहना है कि, अगर जल्द दोषियों के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही नही होती तो हमें कार्य बहिष्कार करने पर विवश होना पड़ेगा।