सकरखोला, घचकोट, थलमाड व मैठानी गांव में थर्मल स्क्रीनिंग से की कोरोना की जांच
– ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का किया पुष्प से स्वागत
देहरादून। सल्ट चिकित्सा प्रभारी डॉ सौरभ सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर थर्मल स्क्रीनिंग का विशेष कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें समस्त जनता को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की जानकारी दी। इस महामारी से रोकथाम के उपाय बताते हुए सभी को समाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की। बता दें कि, यह अभियान मैठानी गांव में चलाया गया जहां ग्रामवासियों ने पुष्प बरसा कर स्वास्थ्य टीम का स्वागत किया।
टीम में डॉ सौरभ सिंह, दया किशन खर्कवाल एनएमएस, नवीन ध्यानी बीपीएम एवं स्वयंसेवी सुजीत सिंह चौधरी राष्ट्रीय सचिव युवा मोर्चा PMJKYPP अभियान आदि लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करने में मुरारी राम प्रधान घचकोट, मोहन सिंह पूर्व प्रधान घचकोट, भवान सिंह, ख्याली राम, महिपाल सिंह पूर्व प्रधान थलमाड़ द्वारा विशेष सहयोग किया गया।