भारत में कोरोना के मामले 1200 पार
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। इटली, अमेरिका, स्पेन जैसे देशों में मृतकों की संख्या में भी बड़ी संख्या में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में अब तक साढ़े सात लाख से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। भारत में भी कोरोना के मामले 1200 के पार पहुंच गए हैं। बीते सोमवार को सबसे अधिक 227 नए मामले सामने आए। इस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या 1251 हो गई है। जबकि 102 लोग ठीक हो चुके हैं और 32 लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। बीते सोमवार को 25 नए मामले सामने आने से अब कुल मामले 97 हो गए।
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है। जानकारी में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, रविवार रात तक शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 72 थी, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है। विभाग ने बताया कि, 97 मरीजों में से 89 एलएनजेपी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, आरएमल अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
– साभार एएनएस