दिल्ली की तर्ज पर घर-घर राशन पहुंचाने का काम करें त्रिवेन्द्र सरकार
– सैनिटाइजेशन के नाम पर मेयर साहब खिंचवा रहे सिर्फ फोटो
– लॉक डाउन के दौरान सुबह 7:00 से 1:00 बजे तक छूट सरकार का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने उत्तराखंड सरकार से यह मांग की है कि, वह दिल्ली की तर्ज पर घर-घर राशन पहुंचाने का काम करे। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक छूट देने के फैसले को उत्तराखंड की जनता के जीवन से खिलवाड़ बताया।
रविन्द्र ने कहा कि, यह हफ्ता सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। यदि राज्य सरकार द्वारा अपने कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसे लापरवाह निर्णय लिये जायेंगे तो यह निश्चित तौर पर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होगा। जबकि सरकार के पास आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए कोई प्लान भी नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने की सलाह दी।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि, यदि राज्य सरकार द्वारा ऐसे ही लापरवाह निर्णय लिए जाएंगे तो कोरोना (कोविड 19) की साइकिल को नहीं तोड़ा जा सकता। सैनिटाइजेशन के नाम पर मेयर साहब सिर्फ फोटो खिंचवा रहे हैं। जबकि वार्डों में अभी तक स्प्रे नहीं कराया गया। उन्होंने सभी 100 वार्डों में सैनिटाइजेशन कराने की पुनः मांग की है।