समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही महिलाएं

समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही महिलाएं

 

– सोरना डोभरी में आयोजित हुआ महिला सम्मान समारोह
– नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति ने आयोजित किया सम्मान समारोह
– ग्राम पंचायत सोरना डोभरी के पंचायत भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुआ सम्मान
समारोह

देहरादून। नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति सहसपुर देहरादून के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम सोरना डोभरी के पंचायत भवन में एक सम्मान समारोह आयोजित किया। जहां समाज सेवा तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका रेणु कुमारी, सुनीता रावत, सुमन भट्ट, सुषमा नेगी, कल्पना बिष्ट, नीलम रावत, सपना, रक्षा देवी, मीना देवी, आशा देवी, आदि को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सभा सोरना डोभरी की प्रधान नीलम रावत द्वारा की गई तथा संचालन सुनीता रावत ने किया। इस अवसर पर नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप, सहायक इंद्रपाल सिंह, रुद्रपुर के प्रधान देवराज शर्मा, उपप्रधान सचिन रतूड़ी, बीना देवी, मीना देवी, सरिता, शीतल, सुनीता रतूड़ी, रजनी, अनीता देवी, सरिता सुयाल, कमलेश सुयाल, दीक्षा देवी, कविता देवी, बबली तोमर, पूनम देवी, शकुंतला देवी, विमला, ममता, रितु, कांता, रंजीता, सुमन, मुन्नी, विमला जुयाल, सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।

महिलाओं को उनके अधिकारों तथा आत्मनिर्भरता के गुण बताने के लिए बताए गए और महिलाओं से अपील की गई कि, वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपने अधिकारों को जानने का प्रयास करें और अपने आप को आत्मनिर्भर बनाएं। इस कार्यक्रम में महिलाओं तथा पुरुषों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई एवं सम्मान ज्ञापित किया।