Exclusive: अमर उजाला का पत्रकार गिरफ्तार

अमर उजाला का पत्रकार गिरफ्तार

 

– रंगदारी व जान से मारने की धमकी में था मुकदमा पंजीकृत

देहरादून। शहर ऋषिकेश के स्थानीय ठेकेदार को ब्लैक मेल करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे अमर उजाला के पत्रकार के साथ एक होटल मालिक को भी पुलिस ने मेरठ से किया गिरफ्तार। ऋषिकेश कोतवाली में पत्रकार के विरुद्ध न्यायालय ने आदेश किया था की मुकदमा दर्ज किया जाए।

 

बताते चलें कि, देहरादून सहित देश के विभिन्न राज्यों से प्रकाशित होने वाला अमर उजाला दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के विरुद्ध के विरोध न्यायालय के आदेश पर दर्ज किए गए मुकदमे के बाद फरार चल रहे पत्रकार व उसके एक साथी होटल मालिक को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पत्रकार के अन्य साथियों में भी हड़कंप मच गया है।

 

कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार न्यायालय के आदेश पर ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार 22 फरवरी को कोतवाली ऋषिकेश में ऋषिकेश निवासी शिकायतकर्ता के प्रार्थनापत्र पर न्यायालय पंचम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून के आदेश पर अमर उजाला के पत्रकार महेन्द्र सिंह के द्वारा धमकी देकर रूपये मांगने व रूपये न देने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

 

जिसमें कहा गया था कि, ऋषिकेश के एक ठेकेदार ने न्यायालय देहरादून में शिकायत की थी कि, उसका निजी व्यवसाय है। तथा वह ठेकेदारी भी करता है। तथा जिसका काम सांईघाट के सामने चल रहा था। इसी निर्माण कार्य को लेकर अमर उजाला ऋषिकेश का पत्रकार महेन्द्र सिंह उसे काफी समय से परेशान कर रहा था, तथा धमकी दे रहा था कि, जिस भवन का तुम निर्माण करा रहे हो, उसकी शिकायत मैं प्राधिकरण से कर दूंगा। क्योंकि तुम्हारा निर्माण कार्य नक्शे के अनुसार नहीं हो रहा है। इसके ऐवज में महेन्द्र सिंह ठेकेदार से एक लाख रूपये मांग रहा था। अन्यथा अपने अखबार अमर उजाला में सूचना प्रकाशित करने को कह रहा था। पत्रकार महेन्द्र सिंह को मुंंह मांगे रूपये न देने पर उसके द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

 

शिकायतकर्ता द्वारा न्यायालय देहरादून में धारा 156 (3) द0प्र0सं0 में प्रार्थनापत्र दिया गया था। जिस पर 22. को न्यायालय द्वारा कोतवाली ऋषिकेश को पत्रकार महेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिये गये थे। जिसके बाद पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई जगह छापेमारी की जा चुकी थी, जिसे पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मेरठ से ऋषिकेश के एक होटल व्यवसाई अक्षत गोयल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में दोनों की सिफारिश करने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया है।