अदरक बीज उत्पादन पर उद्यान विभाग से पूछे सवालों का नहीं कोई जवाब

अदरक बीज उत्पादन पर उद्यान विभाग से पूछे सवालों का नहीं कोई जवाब

 

डॉ राजेन्द्र कुकसाल
● विगत पांच वर्षों में अदरक बीज किन-किन फर्मों से कितनी मात्रा में विभिन्न योजनाओं (जिला योजना, हार्टिकल्चर टैक्नौलाजी मिशन आदि) में क्रय किया गया।

● विभाग अदरक की रेडियो जेनिरो किस्म का बीज कृषकों के वितरण हेतु किस वर्ष से मंगा रहा है।

● क्या जिन फर्मो से अदरक बीज क्रय किया गया वे बीज विक्रय के लिए अधिकृत है। बीज विक्रय करने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाय।

● योजनाओं में बीज भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि अनुसंधान केंद्रों/कृषि विश्वविद्यालयों, केंद्र व राज्य सरकारों के बीज निगमों से क्रय करने के शासन के स्पष्ट निर्देश है, किन्तु विभाग विगत कई वर्षों से दलालों के माध्यम से अदरक बीज खरीदता आ रहा है आखिर क्यों?

● विभाग विगत कई वर्षों से रेडियो जेनिरो अदरक किस्म बता कर कृषकों को अदरक बीज बांट रहा है किस वैज्ञानिक व शोध पत्र के आधार पर विगत वर्षों से रेडियो जेनिरो किस्म का अदरक बीज कृषकों को बांटा जा रहा है।

● विगत पांच वर्षों के अदरक की रेडियो जेनिरो किस्म का ट्रुरुथफुल बीज का प्रमाणीकरण संस्था का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाय।