दुःखद: युवा पत्रकार ने की आत्महत्या

युवा पत्रकार ने की आत्महत्या

 

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में मंगलवार को एक पत्रकार ने कथित रूप से चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि, मृतक की पहचान पंजाब के मुक्तसर जिले के रहने वाले अमनदीप सिंह (24) के रूप में हुई है। पुलिस को सुबह 4:37 बजे यह सूचना मिली कि किशनगंज के खंभा संख्या 376-378 के निकट ट्रेन की पटरी पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिये सब्जी मंडी शवगृह भेज दिया गया है। साथ ही जानकारी देते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, जांच के दौरान पता चला कि वह रीढ़ की हड्डी में टीबी से पीड़ित था। पत्रकार का सरिता विहार के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था।

बता दें कि, अमन ने पत्रकारिता की पढ़ाई देश के प्रतिष्ठित संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन से की है। इसके बाद अमन ने देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में भी काम किया। वर्तमान समय में अमन बरार न्यूज 18 के सात जुड़कर पंजाब में रिपोर्टर के तौर पर काम कर रहे थे। इससे पहले हिंदुस्तान व यूसी न्यूज में भी काम कर चुके हैं।