पर्वतजन पोर्टल के संपादक सेमवाल को मिली नैनीताल हाईकोर्ट से जमानत

पर्वतजन पोर्टल के संपादक सेमवाल को मिली नैनीताल हाईकोर्ट से जमानत

 

– पत्रकार जगत में खुशी की लहर

देहरादून। नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर पत्रकार जगत के लिए एक अच्छी खबर है। जी हां बता दें कि बीते वर्ष नवंबर माह से जेल में बंद पर्वतजन पोर्टल के संपादक शिव प्रसाद सेमवाल को नैनीताल हाईकोर्ट से आज जमानत मिल गई है।

आरोप है कि, झूठे मुकदमें में फसाकर जेल में बंद किए गए उत्तराखंड के पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल के मामले का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संज्ञान लिया था और एसएसपी अरुण मोहन जोशी से जांच रिपोर्ट मांगी थी। उसके बाद उत्तराखंड के पत्रकार संगठनों द्वारा इसके खिलाफ आवाज उठाई गई।

वहीं आज उन्हें नैनीताल हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जिससे पत्रकार जगत में खुशी की लहर है।

हालांकि पत्रकारों ने आरोप लगाया था कि, सरकार के दबाव में आकर पुलिस ने शिवप्रसाद को गिरफ्तार किया है। क्योंकि आए दिन पर्वतजन पोर्टल सत्ता पक्ष और विपक्ष के खिलाफ खबरें लिखते आ रहे हैं और इसी को शिवप्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी की वजह पत्रकार जगत ने माना।