रुद्रप्रयाग में 60 दिवसीय पर्यटन पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
– स्वरोजगार से भी रोका जा सकता है पलायन
रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। आज दिनाँक- 14/01/20 को विकास खण्ड ऊखीमठ के सभागार में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान देहरादून व उद्यम निदेशालय भारत सरकार देहरादून के प्रायोजक जिला उद्योग केंद्र रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित 60 दिवसीय पर्यटन पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चांदी प्रसाद भट्ट (भूतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ) व जिला उद्योग केंद्र रूद्रप्रयाग के महा प्रबन्धक सजवाण, खण्ड विकास अधिकारी यशपाल टमटा, गजेंद्र सिंह सह प्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र रुद्रप्रयाग, NISBUD देहरादून के कार्यक्रम समन्वयक लक्ष्मी प्रसाद भट्ट व कंप्यूटर एक्सपर्ट का समस्त स्टाफ मौजूद थे।
बताते चलें कि, इस कार्यक्रम के दौरान चांदी प्रसाद भट्ट ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारे क्षेत्र में पर्यटन के भरपूर अवसर है। जिनका इस्तेमाल करते हुए युवा स्वरोजगार कर अपने जीवन स्तर को बेहतर कर सकते है और साथ ही साथ स्वरोजगार से पलायन को भी रोका जा सकता है। इसी को जारी रखते हुए विकास खण्ड अधिकारी यशपाल टमटा ने अभ्यर्थियों को अपने स्तर से पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही और युवाओं को इस विषय मे अधिकारिक जानकारी देते हुए जिला महा प्रबंधक ने सभी अभ्यर्थियों को सरकार की अनेकों व्यापार प्रोत्साहन नीतियों के बारे में जानकारी प्रदान की।
साथ ही योजनाओ में पर्ण रूप से सहयोग का आश्वासन दिया। इसके उपरान्त 60 दिनों तक विधिवत परीक्षण कंप्यूटर एक्सपर्ट में चलेगा। विद्यार्थीयों में सोनाली, रचना, प्रियंका, मुकेश नेगी, योगेंद्र नेगी, शामली, आस्था बिष्ट, राहुल, सपना, कुसुम, वंदना, अखिलेश, पंकज, अभिषेक, अंकित धर्मवान, पुष्वा, रजनी, सुप्रभात, विश्वेस्वरी आदि ने प्रतिभाग किया।