बचन्शयूँ महोत्सव में दी गई सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी

बचन्शयूँ महोत्सव में दी गई सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी

 

– जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेवी ने ग्रामीणों को दी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। बचन्शयूँ महोत्सव के दूसरे दिन आयोजन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेवी शाह, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुवे जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेवी ने कहा कि, सरकार के इस तरह के ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे सांस्कृतिक, विकास, रोजगार संबंधी कार्यक्रमों से जानकारी व जो विभिन्न क्षेत्रों में अपने कलाओं में माहिर लोगों, युवाओं को मंच नहीं मिल पाता था, उन्हें उभरने का अच्छा अवसर मिला है। इसमें लोगों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

महोत्सव मे मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चौहान ने मेले में आये ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी और कहा कि, मेले आपसी मेल-मिलाप के साथ एक दूसरे की संस्कृति बात विचारों को समझने, और जिन ग्रामीण क्षेत्रो में हर तरह के अपने कला में निपुण लोग पीछे छूट जाते है, उन्हें उभरने का एक अच्छा माध्यम है।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की समा लोक गायक नरेन्द्र सिंह असवाल व उनके साथ सहयोगी बन्दनयू निवासी सतेन्द्र सिंह बिष्ट, धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने लोक गायन, भजन, जागर से लोगो को थिरकने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न महिला मंगल दलों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

मेले के आयोजक मंडल के अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी, कोषाध्यक्ष प्रदीप चंद्र मलासी, संयुंक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन कर रहे आँख निवासी जसपाल सिंह गुसाईं, मरगाउँ मांडला निवाशी डॉ प्रकाश चमोली दोनों अध्यापकों, सचिव सोबन सिंह नेगी ने महोत्सव में आये जनप्रतिनधियों, पत्रकारों, कलाकारों व स्थानीय कास्तकारों बुद्धि जीवियों को शॉल मोमेंटो दे कर समानित किया।